Hills Headline||
हल्द्वानी!!
गढ़ रत्न श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी को अपना आदर्श मानने वाले , उत्तराखंड के उभरते हुए लोक गायक पृथ्वी कुनियाल आजकल उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों के दिलों में राज कर रहे हैं ! ऐसा ही उनका नया गढ़वाली गाना Teri Aankhi Ratnyali (तेरी आंखी रत्नयाली) अभी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है आपको कि बता दें कि लोकगायक पृथ्वी कुनियाल अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट्स पर उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध गाने अपनी आवाज में अपलोड करते रहते हैं ! अभी पृथ्वी का नया गाना “तेरी आंखी रत्नयाली ” भी वायरल हो रहा है .
आइये बताते हैं इस गाने में किस किस का योगदान है ! इस गाने के गायक पृथ्वी कुनियाल हैं , इस गाने के संगीतकार पृथ्वी कुनियाल, डारेक्टर दीपक हैं और यह गाना “दीपक दिया’ स्टूडियो हल्द्वानी में रिकॉर्ड किया गया है यह गाना Prithvi kuniyal official यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा . इस गाने में अभिनय करने वाले कलाकार नितिन और निर्मला हैं
लीजिये आप भी सुनें इस सुंदर गाने को