https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline||

लमगड़ा(अल्मोड़ा)

लमगड़ा क्षेत्र में घर से दुकान के लिये निकला व्यापारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है , प्राप्त जानकारी के मुताबिक विवेकानंद तिवारी( 43 वर्ष ) पुत्र श्री जगदीश तिवारी , ग्राम जाख, जो कि लमगड़ा दिनाँक 2 नवम्बर 2023 को घर शुबह दुकान खोलने के लिये चाबी लेकर निकले थे , लेकिन दुकान तक नही पहुँचे , उनके दुकान में ना पहुँचने की जानकारी के बाद परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कोई पता नही चल पाया , परिजनों ने मामले की पुलिस को तहरीर देते हुए लापता व्यापारी का पता लगाने की गुहार लगाई, थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत ने कहा कि व्यापारी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है !




