

हल्द्वानी:- तिलक जोशी और यशराज सिंह बिष्ट ने जीते दो-दो मेडल, विधायक ने किया सम्मानित
Hills Headline!!
देहरादून, उत्तराखंड!!
20वीं उत्तराखंड इंटर स्कूल/कॉलेज शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में नैनीताल राइफल संघ के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 पदक अपने नाम किए। यह प्रतियोगिता 4 से 8 अगस्त तक उत्तराखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन, मझोन (देहरादून) में आयोजित हुई, जिसमें राज्यभर के लगभग 1500 निशानेबाजों ने भाग लिया।
नैनीताल राइफल संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह कालाकोटी ने बताया कि
तिलक जोशी – 50 मीटर फ्री पिस्टल (व्यक्तिगत) – स्वर्ण पदक
10 मीटर एयर पिस्टल (टीम) – रजत पदक
यशराज सिंह बिष्ट – 50 मीटर फ्री पिस्टल (व्यक्तिगत) – स्वर्ण पदक
10 मीटर एयर पिस्टल (व्यक्तिगत) – कांस्य पदक
टीम स्पर्धा में
10 मीटर एयर पिस्टल (टीम): तिलक जोशी, नितिन खुलबे, चेतन बिष्ट – रजत पदक
10 मीटर एयर पिस्टल (टीम): दीपक रावत, कशिश झाम, नितिन पाठक – कांस्य पदक
12–15 वर्ष आयु वर्ग (टीम): आर्यन सिंह कलाकोटी, प्रत्याश भट्ट, रचित पंत – रजत पदक
अध्यक्ष कालाकोटी ने कहा, “हमारे खिलाड़ियों ने अनुशासन और मेहनत से यह सफलता पाई है। यह नैनीताल जिले के लिए गर्व की बात है।”
पदक विजेताओं को विधायक बंशीधर भगत ने अपने आवास पर सम्मानित किया। इस अवसर पर विकाश भगत, गणेश चाँद जोशी, कमल नयन जोशी, संदीप संवाल, गोविन्द सिंह बारती, अक्षु सुयाल, प्रकाश सिंह पटवाल, मनोज जोशी, पंकज जोशी, कप्तान एस. एस. भड़ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।




