सीएम धामी का बनभूलपुरा लेकर बड़ा ऐलान, मलिक के बगीचे में अब बनेगा थाना !
Hills Headline||
हरिद्वार,उत्तराखंड !!
नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में हुए उपद्रव को लेकर कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उपद्रवियों को लगातार चिन्हित कर गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस और कानून अपने तरीके से कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस जगह पर अराजक तत्वों ने उत्पात किया है। उसे खाली कर लिया गया है। उस अतिक्रमण स्थान पर थाना का निर्माण होगा। एक बेहतर थाना स्थापित करने के साथ ही अराजक तत्वों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है।
आपके एडिटर लोग जो लिखते हैं उसमें मात्राएं और भाषण बहुत ही गलत होता है और उल्टे सीधे खबर लिखे रहते हैं इसको रिचैक नहीं करते हैं और सीधा ऑनलाइन कर देते हैं जिसे हमें बड़ी दिक्कत होती है और हंसी का पात्र बनते हैं लोग प्लीज ठीक करें।