Hills Headline||
कालाढूंगी/नैनीताल
02/11/2023
कालाढूंगी से एक दुखद खबर सामने आ रही है गुलदार ने आज शाम आंगन में खेल रही 4 साल की बच्ची को अपना निवाला बना लिया बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जिससे स्थानीय निवासियों में जंगलात और वन्य जीव के खिलाफ आक्रोश पनप गया है
मानव जीव संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है जिसका परिणाम एक बार फिर सामने आया यहां मेथी सा नाले के समीप वार्ड नंबर दो मैं राजू गोंडा की 4 वर्षी पुत्री गौरी जो की आंगन में खेल रही थी को सारे शाम गुलदार ने अपना निवाला बना लिया जिससे वहां पर हड़कंप मच गया मौके पर जंगलात के अधिकारी पहुंचे और उन्होंने सुरक्षा बड़वा दी साथी लोगों में जंगलात तथा वन्य जीवों के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से लोगों में काफी डर बैठा हुआ है कि कहीं किसी अन्य पर ना हमला हो जाए।
बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम की कार्यवाही कल सुबह शुक्रवार को होगी ऐसा बताया गया है लेकिन जिस परिवार पर यह घटना घटी है उसके लिए यह दिल दहलाने वाली घटना है कि आंगन में खेल रही छोटी बच्ची को भी जब निवाला बना लिया जा रहा है तो सारे तथा लकड़ी के लिए अगल-बगल जाने वाले लोगों के लिए कितने खतरे की बात है वन विभाग मौके पर तैनात हो गया है उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ावा दी है