About Us

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है। हमारी कोशिश हमेशा यह रहेगी कि हर शोषित वर्ग की आवाज हम बनें , हर गरीब व लाचार लोगों की आवाज हम बनें इसलिये हम आपसे भी अनुरोध करते हैं कि यदि आपके आस-पास निर्धन , लाचार , किसी प्रकार से शोषित लोग हैं तो आप हमें बतायें हमारा प्रयास रहेगा कि अपने न्यूज पोर्टल के माध्यम से उनकी आवाज उठायें और समस्याओं का समाधान निकालें।

इसके अलावा आपसे एक एक अनुरोध और है कि आप आपने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, स्कूल, पानी व अस्पताल जैसी सुविधाओं से वंचित है तो आप पूरी जानकारी के साथ हमें मेल करें या फिर हमारे व्हाट्सएप नम्बर पर भेजें ताकि हम आपके आसपास की समस्याओं को सासन प्रशासन तक ले जाकर माँग करेगें कि जल्द ही समस्याओं निराकरण हो। समाज में ऐसे लोग भी होते हैं जो गरीबी की मार झेल रहे हैं, जिनके पास कमाई का कोई साधन नही होता है। जिसकी वजह से उन्हें स्वास्थ, शिक्षा , भोजन जैसे मूल भूत जरूरतों से समझौता करना पड़ता है। इसलिये आपसे अनुरोध करते हैं कि अगर आपके आस पास भी ऐसे लोग हैं तो हमें तथ्यों के साथ जानकारी भेजें तक हम उनके लिये भी असरदार खबर बनाकर सासन प्रशासन व समाजसेवियों तक पहुँचाकर उनकी समस्याओं से निजाद दिलाने का प्रयत्न करेंगे ।

इसके साथ ही आप से एक अंतिम अनुरोध और है कि अगर आपके आस पास कोई भी ऐसे प्रतिभाशाली लोग हैं जो समाज में कुछ नया कर रहे हैं या समाज के लिये प्रेरणा बन रहे हैं तो पूरे तथ्यों के साथ हमें भेजें ताकि हम उनके लिये खबर बनकर शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचकर समस्याओं का निदान करवा सकें।

हिल्स हैडलाइन सभी पाठकों को से अनुरोध करता है कि कृपया हमारी हर खबर को शेयर करके हिल्स हैडलाइन न्यूज पोर्टल को नम्बर 01 बनाने में अपना योगदान अवश्य दें !

जय हिंद ! जय उत्तराखंड ! जै म्यर पहाड़

Back to top button