

Hills Headline!!

लमगड़ा,अल्मोड़ा!!
आज दिनांक 5/9/2025 को मुख्य कृषि अधिकारी अल्मोड़ा महोदय के सौजन्य से विकास खंड लमगड़ा के ग्राम पंचायत स्यूनानी के पंचायत घर में आत्मा योजनांतर्गत (कृषि विभाग)खरीफ फसल प्रबंधन/कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रमेश सिंह बोरा जी द्वारा की गई। जिसमें कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश कुमार ने जानकारी दी।उद्यान विभाग की जानकारी मनोज आर्य जी द्वारा और आत्मा योजना की जानकारी संदीप चौधरी जी द्वारा दी गई। कृषि विभाग से शुभम आर्य जी द्वारा कृषि यंत्रों घेरबाड़ और जैविक खेती में नवाचार की जानकारी दी गई। सभी ग्राम वासियों और क्षेत्र वासियों को कृषि विभाग और उद्यान विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कृषि गोष्ठी का समापन ग्राम प्रधान रमेश बोरा जी द्वारा किया गया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य चंदन सिंह धोनी जी ने भी कृषकों की समस्याओं के निराकरण आश्वासन दिया । गोष्ठी में पूर्व प्रधान कनरा पान सिंह बोरा पूर्व प्रधान बचकांडे सुंदर रौतेला जी
अर्चित साह, रविन्द्र कुमार , ललित जी आदि उपस्थित रहे।




