

Hills Headline!!
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड!!
देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शामिल केदारनाथ धाम की पवित्रता को ठेस पहुंचाने वाला एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।जिसमें कुछ युवक मंदिर क्षेत्र में डीजे बजाकर नृत्य करते और शोर-शराबा करते नजर आ रहे हैं।पुलिस की तरफ़ से यह घटना 1 मई 2025 की रात की बताई जा रही है,जब मंदिर के कपाट खुलने से ठीक एक दिन पूर्व श्रद्धालुओं और व्यवस्थापकों में तैयारियों का दौर चल रहा था।बीकेटीसी ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया हैं।
केदारनाथ धाम में तैनात बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के प्रभारी अधिकारी श्री गिरीश देवली द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग में मंदिर के पीछे डीजे बजाकर डांस करने के संबंध में लिखित तहरीर दी गई,जिसके आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मु.अ.सं. 08/2025, भारतीय दंड संहिता की धारा 298 (धार्मिक भावनाएं भड़काने एवं पूजा स्थल की पवित्रता भंग करने संबंधी अपराध) के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो की जांच के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की निगरानी की जा रही है।वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से इस वीडियो को किसी भी माध्यम से प्रचारित या साझा न करने की अपील की है।




