

Hills Headline!!
नई दिल्ली। लाजपत भवन ऑडिटोरियम में हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ऑन करियर इन नेचुरोपैथी एवं अवॉर्ड सेरेमनी का भव्य आयोजन हुआ। इस सम्मेलन का आयोजन आयुध कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा किया गया, जिसमें देशभर से आए 400 से अधिक आयुर्वेदाचार्य, प्राकृतिक चिकित्सक और योगाचार्य सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर डॉ. अनुपा पुंडीर (जीईएचयू, देहरादून) को समाज के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए योग एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
सम्मेलन के दौरान व्यक्तित्व विकास एवं इमेज कंसल्टिंग विषय पर एक विशेष सत्र भी आयोजित किया गया, जिसका संचालन डॉ. अनुपा पुंडीर ने किया। यह सत्र अत्यंत उपयोगी एवं प्रभावशाली सिद्ध हुआ, जिसे उपस्थित चिकित्सकों ने खूब सराहा।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन न केवल चिकित्सा पद्धतियों के विकास में सहायक हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को नैचुरोपैथी एवं योग जैसे क्षेत्रों में करियर निर्माण हेतु प्रेरित भी करते हैं।




