Hills Headline
हल्द्वानी
दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को ऊंचापुल स्थित रामलीला मैदान में चल रही रामलीला के तहत केकई दशरथ संवाद को लामाचौड़ मंडल के अध्यक्ष धीरज पांडे के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने देखा। आज का मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु दशरथ के किरदार में विधायक वंशीधर भगत । हालांकि श्री भगत दशकों से इस किरदार को जीवंत करते आ रहे थे परंतु इस बार का उनका किरदार निभाना वास्तव में सभी के लिए कोतूहल और दिलचस्प का विषय था क्योंकि हाल ही में इनके घुटने का बड़ा ऑपरेशन हुआ था। इस बार भी श्री भगत ने किरदार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जो दर्शकों और उनके शुभ चिंतकों के लिए एक सुखद पल था। भगवान की आपके ऊपर यूं ही कृपा बनी रहे और आने वाले सालों तक आप इस किरदार को निभाते रहें। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री धौनी , मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश पटवाल , महामंत्री संदीप सनवाल , सोशल मीडिया संयोजक कैप्टन सोबन सिंह भड़ , संजय भोजक जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष शहरीश पांडे , उपाध्यक्ष नवीन भट्ट , के अलावा सभी पदाधिकारी, हल्द्वानी, काठगोदाम के प्रथम नागरिक मेयर डॉ. जोगिंदरपाल सिंह रौतेला , जिला महामंत्री नवीन भट्ट , प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया , जिला कार्यकारणी सदस्य नवीन शर्मा , कुंदन गड़िया , गोविंद रावत , शक्तिकेंद्र संयोजक गोविंद बड़ती , आनंद दुर्गापाल के अलावा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।