Hills Headline||
International Desk
इजरायल-हमास जंग के बीच, पहली बार सऊदी अरब ने हमास की आलोचना की है। सऊदी अरब के प्रिंस तुर्की अल-फैसल ने हमास के साथ इजरायल की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकता है। ऐसे वो इजरायल और गाजा दोनों जगहों पर हुई मौतों की निंदा करते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी को अहिंसा का रास्ता अपनाना चाहिए। सऊदी प्रिंस ने की हमास के कत्लेआम की खुलकर निंदा सऊदी प्रिंस ने किया अहिंसा का मार्ग अपनाने की मांग
इजरायल हमास जंग के बीच सऊदी अरब के प्रिंस और पूर्व इंटेलिजेंस चीफ तुर्की अल-फैसल ने हमास के आतंकी कृत्य और इजरायल के मिलिट्री एक्शन की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा या मिलिट्री एक्शन से समस्याओं का हल नहीं निकालना चाहिए। सऊदी प्रिंस ने दोनों पक्षों के एक्शन की निंदा की है।
सऊदी प्रिंस ने 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों के इजरायल में किए नरसंहार का जमकर विरोध किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमास ने इजरायल में जो कत्लेआम मचाया है, वो इस्लाम के उसूलों के खिलाफ है। इसके साथ ही, उन्होंने गाजा में हमलों का भी विरोध किया।
सऊदी प्रिंस अल-फैसल ने कहा कि इस लड़ाई में किसी का कोई फायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि इस जंग में कोई हीरो नहीं, बल्कि सभी पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि इस जंग को तुरंत रोक दिया जाना चाहिए