Hills Headline||
अल्मोड़ा। आजकल साईबर ठगी के बहुत मामले आ रहे हैं , ठगों ने ठगी के कई तरीके अपनाए हैं ऐसा ही एक मामला और आ रहा है जो अल्मोड़ा जनपद जागेश्वर क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि खुद को बैंक अधिकारी बताकर गूगल-पे और एक अन्य एप की मदद से ठग ने एक व्यक्ति के खाते से एक लाख रुपये से अधिक की ठगी कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीते बुधवार नैनी जागेश्वर के ग्राम बजेला निवासी संजय सिंह खनी को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बताया। पीड़ित को झांसे में लेकर गूगल-पे खुलवाया और प्ले स्टोर से एक एप डाउनलोड करवाया। इसके बाद प्ले स्टोर से एक एप डाउनलोड करवाया। जैसे ही एप डाउनलोड हुआ तो उसके खाते से एक लाख तीस हजार रुपये उड़ा लिए गए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने दन्यां थाने पहुंच तहरीर सौंपी और रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। शीघ्र ठग तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। मगर सोचने वाली बात ये हैं ये साईबर ठग कितनी आसानी लोगों से ठगी कर लेते हैं !