रोजगार

एसएससी ने वर्ष 2023-24 के सम्पूर्ण भर्तियों का कलैंडर जारी किया, बाद में मत बोलना बताया नही,यहाँ से करें डाउनलोड!!

Hills Headline||


रोजगार डेस्क!

SSC Exam Calendar 2023 Out: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE समेत विभिन्न परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एग्जाम कैलेंडर (SSC Exam Calendar 2023) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी ने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने में होने वाली परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है.


नोट :- हमारी कोशिश होती है हर महत्वपूर्ण खबरों के साथ के साथ जॉब की जानकारी आप तक पहुचाएं , राज्य सरकार व केंद्र सरकार के अधिक नियुक्तियों की अपडेट देखने के लिये गूगल पर सर्च करें Hills Headline और यूट्यूब पर सर्च करें Hills Headline वहां से हमारे चैनल को Subscribe अवश्य करें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें से यहाँ से जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/Lf3UqXdmACA9HSoEFVFeGV

Ssc exam कैलेंडर के अनुसार, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL) 2023 (टियर- II) 25, 26 और 27 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तरीय परीक्षा (SSC CHSL) 2023 (टियर II) परीक्षा 2 नवंबर 2023 को निर्धारित है. एसएससी जूनियर इंजीनियर या एसएससी जेई (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2023 (पेपर- II) 4 दिसंबर को और दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर (SSC CPO SI) के लिए परीक्षा, 2023 (टियर- II) 22 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी.

SSC Recruitment Exam 2023 Dates: ऐसे डाउनलोड करें कैलेंडर

▪️स्टेप 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाएं.

▪️स्टेप 2: होम पेज पर, ‘Important Notice – Schedule of Examinations’ लिंक पर क्लिक करें.

▪️स्टेप 3: एक पीडीएफ खुलेगी जिसमें परीक्षा की तारीखें होंगी.

▪️स्टेप 4: भविष्य के संदर्भ के लिए एसएससी कैलेंडर 2023 डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें

अधिक भर्तियों संबंधित जानकारी के लिये एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in

को अवश्य विजिट करते रहें!

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button