https://youtube.com/@hillsheadline9979
Hills Headline||
कर्णप्रयाग।
उत्तराखंड में हादसों की खबरें कम होने का नाम नही ले रहे हैं
राज्य के कोने के कोने से सड़क हादसों की खबरे आये दिन सुनने को मिल रहे हैं . इसी क्रम में कर्णप्रयाग से खबर आ रही है बताया जा रहा है कि जहाँ रानीखेत नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह एक मैक्स आदिबद्री से कुछ दूरी ओर रंडोली बेंड के पास करीब 100 मीटर पहाड़ी से नीचे गिर गयी है। जिसमे 3 व्यक्ति सवार बताए जा रहे है। जिसमे से एक कि डेड बॉडी निकाल दी है। 02 व्यक्ति ओर बताये जा रहे है। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगो द्वारा रेस्कयू किया जा रहा है।