रोजगार

Job:- इस सरकारी कंपनी में निकले हैं 10वीं – स्नातक तक वालों के लिये भर्ती, ऐसे करें आवेदन !!

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline||


यदि आप 10 वीं या उससे अधिक पढ़ाई करने के बाद भी बेरोजगार हैं तो ये खबर आपके लिये बेहतरीन है दरसअल हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में आईटीआई पास के लिए अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग का मौका है. नोटिफिकेशन के अनुसार, एचसीएल में निकली अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पांच अगस्त 2023 है. नोटिस के मुताबिक एचसीएल में ट्रेड अपरेंटिस की 184 वैकेंसी है.

जारी किये गए नोटिफिकेशन में स्पष्ट तौर पर यह भी कहा गया है कि डिप्लोमा/बीई/बीटेक या इसके समकक्ष प्रोफेशनल डिग्री वाले कैंडिडेट ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते. साथ ही बीए/बीएससी/बीकॉम जैसी हायर डिग्री होल्डर्स को किसी प्रकार का अतिरिक्त वेटेज नहीं मिलेगा.


एचसीएल वैकेंसी डिटेल

मेट (माइन्स)-10
ब्लास्टर (माइन्स)-20
डीजल मैकेनिक-10
फिटर-16
टर्नर-16
वेल्डर-16
इलेक्ट्रिशियन-36
ड्रॉफ्ट्समैन (सिविलियन)-4
ड्रॉफ्ट्समैन (मैकेनिकल)-3
कोपा- 20
सर्वेयर-8
एसी एंड रेफ्रीजेशन मशीन- 2
मैसन (बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर)-4
कारपेंटर-6
हार्टिकल्चर असिस्टेंट-4
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक्स-4

शैक्षिक योग्यता

मेट (माइन्स)-किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
अन्य पद- 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.

ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए उम्र सीमा

ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथियां :-

आवेदन प्रक्रिया :- 06/07/2023 से शुरू हो चुकी है

आवेदन की अंतिम तिथि

05/08/2023

आवेदन करने का तरीका:- Online आधिकारिक वेबसाइट से

आवेदन संबंधित किसी भी जानकारी अथवा आवेदन करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट

https://hindustancopper.com पर जाएं!

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button