https://youtube.com/@hillsheadline9979
पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज महंत इंद्रेश अस्पताल पहुंचकर भाजपा के वरिष्ठ नेता बीर सिंह रावत का हालचाल जाना।
उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों से
रावत के इलाज में जरूरी इन्तजाम व दवाईयां मुहैया करवाने की बात की।
पूर्व राज्यपाल ने बीर सिंह रावत के परिजनों से भी बातचीत की और कहा कि कोई आवश्यकता होने पर उन्हें संपर्क करना।
विदित है कि बीर सिंह रावत को खून की उल्टियां होने पर उनको इलाज हेतु सोमवार रात 9 बजे इन्द्रेश अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं के द्वारा बीर सिंह रावत की बीमारी की बात बताने पर पूर्व राज्यपाल महंत इंद्रेश अस्पताल पहुंचे।