भुवन चंद्र जोशी !
Hills Headline||
अल्मोड़ा,जैंती
।आज दिनाँक 1 जुलाई 2023 को शाम के 4:30 बजे जैंती बाजार में श्री राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती अल्मोड़ा के एंटी ड्रग्स सेल के नोडल अधिकारी डॉo योगेश सिंह राणा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo संतोष कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र संघ, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से एक जन जागरुकता रैली निकाली गयी, जिसमें लोगों को हर प्रकार के नशा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया, इस रैली में हाथ में बैनर और तख्ती के साथ नशा के खिलाफ नारे लगाते हुए लोगों को ड्रग्स के खिलाफ मुहीम में जोड़ने का प्रयास किया गया।
इस एंटी ड्रग्स रैली में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार, नोडल अधिकारी डॉo योगेश सिंह राणा, प्रोo नूतन श्रीवास्तव, डॉo राकेश बिष्ट, श्री प्रभदीप सिंह, डॉo मनोज पंत, डॉo राधेश्याम, डॉo विजयलक्ष्मी, डॉo पूनम, कुo जया राणा, कुo मनीषा, श्रीमती हेमलता ओली, श्री केशवदत्त जोशी, डॉo भुवन मेलकानी, श्री भुवन भट्ट, छात्र संघ अध्यक्ष सुंदर सिंह रजवार सहित 120 से अधिक लोग शामिल हुए।
अल्मोड़ा जनपद की कोने कोने की खबरों को हमारे पोर्टल में प्रसारित करवाने हेतू हमारे व्हाट्सएप नम्बर पर भेजें!
+91 84495 73757