Hills Headline

Big Breaking : उत्तराखंड में 22 आईएएस, 5 पीसीएस समेत 36 अधिकारियों के हुए तबादले, ये रही पूरी सूची !

Hills Headline||

शाशन को ओर से बड़ी खबर सामने आई है दरसअल शासन ने गुरुवार देर रात्रि बड़े स्तर पर स्थानांतरण किया है। इनमें 22 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और 08 सचिवालय सेवा, 05 प्रांतीय सिविल सर्विस (पीसीएस) व 01 वित्त सेवा सहित 36 अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है।

बता दे कि अपर सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने स्थानान्तरण के आदेश जारी किये। जारी किये आदेश के मुताबिक आईएएस मनीषा पंवार को अध्यक्ष परिवहन निगम के पद से मुक्त कर ललित लियना फैनयी को यह दायित्व मिला है। वहीं आईएएस उदयराज सिंह को उधमसिंहनगर के नए जिलाधकारी के पद पर तैनाती दी गई है। बाध्य प्रतीक्षा में रही राधिका झा को सचिव समाज कल्याण और आयुक्त कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। हरिश्चंद्र सेमवाल निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना हटाकर महानिदेशक संस्कृति और चंद्रेश यादव को वर्तमान दायित्व के साथ परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी मिला , डॉ आर राजेश कुमार से मिशन निदेशक एनएचएम बदलकर वर्तमान के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मिला है। सी रविशंकर से अपर सचिव पर्यटन और अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद बदलकर अपर सचिव कौशल विकास सेवायोजन दिया गया है। युगल किशोर पंत से जिलाधिकारी उधम सिंह नगर हटा कर अपर सचिव पर्यटन और अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद दिया गया है। रणवीर सिंह चौहान से अपर सचिव संस्कृति और धर्मस्व महानिदेशक संस्कृति बदलकर अपर सचिव पेयजल डायरेक्टर और नमामि गंगे के डायरेक्टर की जिम्मेदारी मिली है। जिलाधिकारी हरिद्वार धीरज सिंह का गर्ब्याल से उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हटा लिया गया है ,


रंजना को अपर सचिव विद्यालय शिक्षा मिला है, ईवा श्रीवास्तव से निदेशक स्वजल बदलकर कर्मेंद्र सिंह को यह जिम्मेदारी मिला है। योगेंद्र यादव को अपर सचिव विद्यालय शिक्षा हटा कर अपर सचिव समाज कल्याण और आयुक्त निशक्तजन दी गई है। रोहित मीणा को निदेशक एनएचएम और नवनीत पांडे को
निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना और निदेशक महिला कल्याण दिया गया है।

मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव गन्ना चीनी और प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन और रुचि मोहन रयाल को अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले, आपूर्ति शाखा आईटी की जिम्मेदारी मिली है। नमामि बंसल को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण, अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा और अंशुल सिंह को उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके साथ ही सचिवालय सेवा के ओमकार सिंह से गोपन हटाकर मदन मोहन सेमवाल को अपर सचिव विद्यालय शिक्षा और गोपन मिला है। लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव राज्य संपत्ति और राज्य संपत्ति अधिकारी दिया गया है। प्रदीप सिंह रावत को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन और सचिव उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग, निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार मिला है। सुरेश चंद्र जोशी से अपर सचिव समाज कल्याण तथा आयुक्त निशक्तजन और मायावती ढक रियाल से अपर सचिव आवास को बदल दिया गया है। वित्त सेवा के अधिकारी अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा को हटा लिया गया।

प्रांतीय सिविल सर्विस के रवनीत चीमा को वर्तमान के साथ अपर सचिव कृषि और कृषक कल्याण का अतिरिक्त प्रभार मिला है। प्रताप सिंह साह से अपर सचिव राज्य संपत्ति और राज्य संपत्ति अधिकारी हटा लिया गया है। इसके साथ ही बीएल फिरमाल से वर्तमान दायित्व बदलकर संभागीय खाद आयुक्त कुमाऊं संभाग बनाया गया है। बीएस चलाल को वर्तमान से हटा कर अपर निदेशक प्रशिक्षण हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है। रामदत्त पालीवाल को वर्तमान दायित्व के साथ निदेशक प्रशासन एवं मानिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधम सिंह नगर मुख्य कार्मिक अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button