रोजगार

ARMY JOB || सेना में भर्ती में भर्ती होने के लिये शानदार मौका ,कुमाऊँ में इस जगह होने जा रही है भर्ती !!

Hills Headline||


सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा की चाहत रखने वाले युवाओं के लिये खुशखबरी , सेना भर्ती के लिए 20 जून 2023 को सुबह ढाई बजे से अभ्यर्थियों की सैन्य परिसर में एंट्री शुरू होगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश सुबह छह बजे तक ही मिलेगा। भर्ती रैली के पहले दिन अल्मोड़ा के युवा दौड़ लगाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित समय में दौड़ पूरी करनी होगी।
भर्ती स्थल पर अभ्यार्थियों को दौड़ के लिए 100-100 के ग्रुप बनाए जाएंगे। मैदान पर 400 मीटर का ट्रैक बनाया गया है। इस दौरान 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित समय में चार चक्कर पूरे करने होंगे। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण में चेस्ट, हाइट बीम, लंबी कूद व जिग- जैंग में सफलता हासिल करनी होगी। शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद उनका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।

युवाओं से मनमाने दर वसूलने पर होटल-ढाबा संचालकों पर होगी कार्रवाई


डिफेंस पीआरओ द्वारिका ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के अंतर्गत आने वाले चार जिलों बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर व अल्मोड़ा सहित कुछ अन्य पदों के लिए यूपी और उत्तराखंड के समस्त जिलों के अभ्यर्थियों के लिए कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत के सोमनाथ स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। शहर के रैन बसेरों में अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। होटल-ढाबों में खानेपीने के लिए अभ्यर्थियों से निर्धारित दर पर ही सुविधाएं देने के निर्देश दिए गए हैं। मनमाने दर के लिए संबंधित होटल-ढाबों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

सम्मलित होने अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच से पूर्व निम्नलिखित महत्वपूर्ण हिदायतें

1- शरीर के किसी भी हिस्से पर अश्लील टैटू या शब्द मान्य नहीं होंगे
2- टैटू जलाने व जख्म कर हटाने की कोशिश न करें
3- अपने साथ बॉल पेन, फोटो चिपकाने के लिए गोंद लेकर आएं
4- अभ्यर्थी स्नान करके आए व शरीर की सफाई का ध्यान रखें
5- सिर के बाल छोटे, दाढ़ी तथा अन्य अंगों के बाल साफ रखें
6- कान के मैल कान के डॉक्टर से ही साफ करवाएं
7- कोई भी गहना, धागा, धार्मिक चिन्ह या धातु हाथ, गले या कान में न पहने
8- हाथ व पैर के नाखून कटे हों व किसी भी प्रकार का रंग, नेल पॉलिश, मेहंदी न हो
9- यदि किसी भी प्रकार का संक्रमण रोग है तो इसकी पूर्व सूचना दें

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button