Hills Headline||
कैप्टन सोबन सिंह भड़
हल्द्वानी!
नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के तहत आज 18 जून 2023 के महा स्वच्छता अभियान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला नैनीताल के पूर्व गौरव सेनानियों ने नगर निगम के कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सफाई/ स्वच्छता अभियान में ना केवल प्रतिभाग किया बल्कि समाज में एक संदेश देने का कार्य भी किया कि समाज के प्रत्येक वर्ग को इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थलों में गंदगी फैलाने से बचना चाहिए। सफाई के दौरान यह संदेश देने की भी कोशिश की गई कि प्रत्येक नागरिक को कूड़े के निस्तारण के लिए नगर निगम द्वारा निर्धारित कूड़े गाड़ी का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष सेवानिवृत सुबेदार मेजर गोविंद बड़ती, कैप्टन सोबन सिंह भड़, सुबेदार हरीश बिष्ट, जीवन बिष्ट, जगदीश धानिक, पूर्व सैनिक भुवन भट्ट के अलावा बड़ी संख्या में पूर्व गौरव सेनानी महा स्वच्छता अभियान में शामिल थे।