उत्तराखंड(चंपावत)
भुवन चंद्र जोशी चंपावत से कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है चिंता की बात है कि कोरोना पॉजिटिव एक छात्रा की आज शुक्रवार को मौत गई। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।उत्तराखंड में कोरोना को लेकर हालत गंभीर होती जा रही है। चिंता की बात है कि कोरोना पॉजिटिव एक छात्रा की आज शुक्रवार को मौत हो गई। छात्रा की मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव छात्रा की मौत हुई। छात्रा की तबियत बिगड़ने पर ICU में भर्ती कराया गया था। ऑक्सीजन लेबल कम होने के बाद छात्रा की मौत हो गई। चंपावत के (CMO) डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि च्यूराखर्क, चम्पावत निवासी रितिका खर्कवाल (16) को बीते गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि रितिका को बुखार, जुकाम के साथ ही सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। एंटीजन टेस्ट में रितिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई। गुरुवार राम को रितिका की तबियत अधिक खराब हो गई।