

फर्जी कागजात बनवाकर प्रधान बनकर चुनाव प्रणाली व जिला प्रशासन से कर दी धोखाधड़ी , पुलिस ने प्रधान पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Hills Headline!!
पिथौरागढ़!!
प्रधान सहित अन्य तीन अभियुक्तों को कराया गया है नोटिस तामील
03-10-2019 से हेमा देवी प्रधान गलाती धारचूला के फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर चुनाव प्रणाली के साथ धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में धारचुला निवासी श्री हरी प्रसाद द्वारा जिलाधिकारी महोदय को तहरीर दी । जिसमें हेमा देवी द्वारा कक्षा 5 व कक्षा 8 के जाली प्रमाण पत्र बनवाकर निर्वाचन कार्यालय धारचुला एवं जिलाधिकारी महोदय कार्यालय पिथौरागढ़ को झूठी जानकारी दी गयी थी । जिलाधाकारी कार्यालय से तहरीर पिथौरागढ़ पुलिस को प्राप्त हुई । जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ के दिशा निर्देशन में कोतवाली धारचुला में उक्त प्रकरण से सम्बन्धित तीन लोगों क्रमशः 1-हेमा देवी निवासी गलाती धारचुला, 2-पुष्कर वर्मा निवासी बगीचा धारचुला तथा 3- गायत्री विद्यामन्दिर धारचुला के तत्कालीन प्रधानाचार्य के विरूद्ध धारा 420/467/468/471/120B IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचना के दौरान मुख्य अभियुक्त के रूप में प्रधान हेमा के पति हरि राम पुत्र स्व0 बच्ची राम निवासी रूपखेत, गलाती का होना प्रकाश में आया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में उक्त अभियोग की विवेचना कर रही उ0नि0 मेघा शर्मा मय कोतवाली धारचुला पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.03.2024 को मुख्य आरोपी हरी राम उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।
#UttarakhandPolice #pithoragarhpoliceuttarakhand #UKPoliceStrikeOnCrime
Kumaun Range Uttarakhand Police District Administration Pithoragarh My Pithoragarh City Pithoragarh




