इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी
आज दिनांक 25 मार्च 2023 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की छात्रा संघ इकाई ने महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर प्राचार्य एवं छात्र संघ प्रभारी को पूर्व में सौपे गए ज्ञापन पत्र का संज्ञान लेते हुए समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने पर प्राचार्य एवं छात्रा संघ प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया।
छात्रसंघ अध्यक्ष शिवानी कार्की ने कहा कि महाविद्यालय में छात्राओं के बैठने हेतु छात्र हित में बैंच उपलब्ध कराते हुए प्राचार्य का आभार व्यक्त किया। वहीं छात्र संघ महासचिव अंजलि उप्रेती ने महाविद्यालय को सेनेटरी पैड डिस्पोजल मशीन एवं छात्रा प्रसाधन में हैंड वॉश डिस्पेंसर लगवा कर लगवा कर छात्राओं की हाइजीन को मेंटेन करने के साथ ही इन समस्याओं के त्वरित निराकरण करने की लिए महाविद्यालय की प्राचार्य एवं छात्रा संघ प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित ने कहा कि महाविद्यालय छात्र हित में छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है साथ ही उन्होंने नैनीताल बैंक का पुनः विशेष आभार प्रकट किया। छात्रसंघ प्रभारी प्रोफेसर एके श्रीवास्तव ने कहां की छात्र संघ को महाविद्यालय के चहुमुखी विकास के लिए निरंतर आगे आते रहना चाहिए जिससे की एक नई मिसाल समाज के सामने हम पेश कर सकें। इस अवसर पर समस्त छात्र संघ की उपाध्यक्ष वैष्णवी संयुक्त सचिव पूजा बिष्ट कोषाध्यक्ष सुनैना कार की सांस्कृतिक सचिव कविता पर गई विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भावना कांडपाल कला संकाय प्रतिनिधि इंदिरा दिव्यदर्शनी वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि रिया पढलिया विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पूजा बिष्ट आदि उपस्थित रहे।