

इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी

आज दिनांक 25 मार्च 2023 को इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई द्वारा वॉल पेटिंग प्रतियोगिया का शुभारंभ हुआ।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित ने बताया कि गंगा स्वच्छता अभियान में जन-जन की भागीदारी के लिए महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है इसी क्रम में आज वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर एके श्रीवास्तव ने कहा कि गंगा स्वच्छता हेतु जागरूक करना इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ प्रभा शाह ने कहा कि भारत सरकार नमामि गंगे मिशन द्वारा आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।




