हल्द्वानी
आज दिनांक 25 मार्च 2023 को भाजपा लामाचौड़ मण्डल के स्वयंवर बैंकट हॉल में शक्तिकेंद्र हिम्मतपुर तल्ला व शक्ति केंद्र हिम्मतपुर मल्ला की बैठक आयोजन किया गया . जिसकी अध्यक्षता लामाचौड़ भाजपा मण्डल के अध्यक्ष धीरज पाण्डेय ने की मुख व्यक्ता के रूप में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत रहे !
कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित कर हुई .
बैठक में बिषय राष्ट्रपति के अभिभाषण व प्रदेश के केंद्र सरकार के विकास कार्यों पर चर्चा रहा . मुख्य वक्ता के रूप रहे प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का सबसे पहले पहले हार्दिक स्वागत किया उसके उपरांत उन्होंने राज्य सरकार व केंद्र सरकार की विभन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी . उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी देश के अंतिम व्यक्ति तक की चिंता करते हैं वहीं उन्होंने राज्य में धामी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि मैं वर्ष 2004 माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से जुड़ा हूँ . बारीकी से जानता हूँ कि वे किस तरह युवाओं की फिक्र करते हैं . उन्होंने कहा कि जब राज्य का युवा वर्ग टूट चुका था तब माननीय मुख्यमंत्री जी सशक्त निकल विरोधी कानून लाये. उन्होंने कहा कहा कि देश अन्य राज्यों में धर्म परिवर्तन खबरें हमें अखबारों के माध्यम से पढ़ने को मिलते थे जिसे देखते हुए हमारे मुख्य धर्मांतरण के विरुद्ध ठोस कानून लाये. इनके अतिरिक्त उन्होंने कांग्रेस पर खूब हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त होने में भाजपा की नही बल्कि कांग्रेस की तगड़ी साजिश है जो राहुल गाँधी सलाहकारों के द्वारा उन्हें गैरजिम्मेदाराना भाषण लिखवाते हैं. बैठक में बूथ अध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट, कैप्टन दया किशन जोशी , शक्ति केंद्र संयोजक आनंद दुर्गापाल , हीरा सिंह , बी . एस. असवाल व पार्षद प्रमोद पंत ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़कर विस्तृत जानकारी दी . इस दौरान मंच का सफल संचालन मण्डल के दोनों महामंत्री चंद्र प्रकाश व संदीप सनवाल ने किया अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
इस दौरान
मंडल अध्यक्ष धीरज पांडे , मुख्य वक्ता,- प्रदेश प्रवक्ता भाजपा विकास भगत शक्ति केंद्र संयोजक आनंद दुर्गापाल , शक्ति केंद्र प्रभारी- मंडल महामंत्री चन्द्र प्रकाश ,महामंत्री संदीप सनवाल, बूथ अध्यक्ष हरीश बिष्ट, नीरज दुर्गापाल , हीरा सिंह बिष्ट ,बी.एस. असवाल ,देवेंद्र दफौटी ,मंडल मंत्री , पंकज निगलटिया , गीता पांडे मंत्री , वीरेंद्र कपकोटी (मंडल मीडिया प्रभारी) सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी व मातृशक्ति मौजूद रहे !