उत्तराखंड सरकार,सेरोगेसी बोर्ड टीम का हुआ गठन।राज्य सरकार बोर्ड में डा. रेनू शरण प्रख्यात महिला कल्याण संगठन से नाम चयनित ।
हल्द्वानी
डा.रेनू शरण ने बताया दिनांक 20/2/2023 को दोपहर तीन बजे वीरचंद्र गढ़वाली सभागार विश्व कर्मा
पंचमतल ,उत्तराखंड सचिवालय में माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में सहायक प्रजनन प्रोधोगिकी एंव सेरोगेसी बोर्ड की पहली बैठक हुई।बैठक में नवनिर्वाचित सदस्यों का नाम की घोषणा की।उत्तराखंड राज्य की सत्रह सदस्यीय टीम में स्वास्थ्य संयुक्त सचिव, अधिकारी तथा नवनिर्वाचित सदस्यों की मौजूद सदस्यों के सम्छ सरवती देवी मेमोरियल ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष प्रख्यात महिला कल्याण संगठन से डा.रेनू शरण का नाम घोषित किया।डा.रेनू शरण ने अपने शब्दों में कहा उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा तीन बर्षों केलिए जो सम्मान पद मुझे मिला मैं उस पद की गरिमा का पूर्ण रूप से पालन करूंगी।और पूर्ण कर्तव्य निष्ठा रखुँगी।तथा सेरोगेसी से सम्बन्धित विषयों पर महत्वपूर्ण मंथन किया गया।और सभी मौजूद पदाधिकारीयों को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर माननीय मंत्री जी, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव, नोडल अधिकारी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा
One Comment