https://youtube.com/@hillsheadline9979
हल्द्वानी
उक्रांद के केंद्रीय प्रवक्ता व USF के स्टेट कोर्डिनेटर सोमेश बुड़ाकोटी ने U.S.F का विस्तार करते हुए देवेश सेन को सर्व सहमति से कुमांऊ मंडल संयोजक के पद पर नियुक्त किया नियुक्त कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी उन्होंने का की आशा है कि देवेश U.S.F की रीति – नीति को आगे बढाते हुये कार्य करेंगे इसलिए U.S.P की ओर से आपको अग्रिम शुभकामनायें ! वहीं उक्रांद के केंदीय महामंत्री सुशील उनियाल ने देवेश को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवेश को नई जिम्मेदारी मिलने पर संगठन काफी मजबूत होगा !