Hills Headline
सरस्वती शिशु मंदिर जैंती में हुआ खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन ,भाजपा नेता राकेश नौला भी सम्मिलित रहे!
अल्मोड़ा(जैंती)
उड़द दाल की खिचड़ी न सिर्फ स्वाद और सेहत से भरी है बल्कि इसका धार्मिक महत्व भी है। माघ माह में दाल और चावल की खिचड़ी खाना और दान करना बेहद शुभ होता है।खिचड़ी का धार्मिक महत्व इसलिए है,क्योंकि चावल को चंद्रमा का प्रतीक, दाल को शनि प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा खिचड़ी को सात्विक भोजन भी माना जाता है। इसी क्रम में सरस्वती शिशु मंदिर में माघ के महीने की खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन हुआ ! भाजपा नेता राकेश नौला भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे ! कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों व स्कूल के बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया ! कार्यक्रम में भाजपा नेता राकेश नौला के अलावा प्रधानाचार्य उज्जवल , हेम , हरीश नेगी. पान सिंह नेगी. बलवंत नगरकोटी, पंकज बोरा, सुनील नेगी, मनोज बिष्ट, नरेन्द्र बोरा आदि लोग मौजूद रहे !