समाचार

यहाँ लगने वाले हैं विभिन्न पदों की भर्ती के लिये शिविर , वेतन 15-25 हजार !

रुद्रपुर 09 दिसम्बर 2022– जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि एसएससीआई सिक्योरिटी (एस0आई0 इण्डिया लि0) द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्डों में सुरक्षा जवानों/सुपरवाईजर एवं अधिकारियों की भर्ती हेतु शिविरों का आयोजन किया जा हरा है। उन्होने बताया कि 12 दिसम्बर को विकास खण्ड कार्यालय खटीमा, 13 दिसम्बर को सितारगंज, 14 दिसम्बर को जिला सेवायोजन कार्यालय रूद्रपुर, 15 दिसम्बर को विकास खण्ड कार्यालय गदरपुर, 16 दिसम्बर को बाजपुर, 19 दिसम्बर को नगर सेवायोजन कार्यालय काशीपुर एवं 20 दिसम्बर को विकास खण्ड कार्यालय जसपुर में प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने जनपद के समस्त विकास खण्डों एवं पंचायत क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता 10 वीं पास (सुरक्षा जवान हेतु), 12 वीं एवं एनसीएन ’’सी’’ सर्टिफिकेट (सुरक्षा सुपरवाईजर) एवं स्नातक/डिप्लोमा (सुरक्षा अधिकारी) जिनकी आयु 21-35 वर्ष, ऊंचाई न्यून्तम 167.5/170 सेमी0 तथा वजन न्यून्तम 56 किग्रा से 90 किग्रा हो वे भर्ती शिविर में प्रतिभाग कर सकते है। उन्होने बताया कि उपरोक्त पद के अनुसार पंजीकरण शुल्क 350/- रूपये निर्धारित है जो शिविर के दौरान केवल चयनित अभ्यर्थियों से लिया जायेगा। उन्होने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण एसआईएस ट्रेनिंग ऐकेडमी देहरादून में दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी से 10500/- रूपये प्रशिक्षण शुल्क लिया जायेगा जिसमें भोजन, आवास तथा वर्दी की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। प्रशिक्षण के पश्चात सुरक्षा जवान को रूपये 10 हजार से 15 हजार, सुरक्षा सुपरवाईजर/अधिकारी को 15 हजार से 25 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। श्री पंत ने बताया कि उक्त शिविर के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मो0 न0-8817240359, 7465837287 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


हमसे व्हट्सएप से जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/E0cpkgYTzOLHJwiJkB4lZR


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button