लमगड़ा की बेटी अर्चना जोशी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान,राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पाया द्वितीय स्थान !
लमगड़ा (अल्मोड़ा)
पहाड़ के कोने कोने की बेटियां अपनी प्रतिभा का डंका आज देश , विदेश व प्रदेश सभी जगह बजा रहीं हैं , जनपद अल्मोड़ा के लमगड़ा क्षेत्र की ग्राम कपकोट व कल्याणिका पब्लिक स्कूल लमगड़ा की 5वीं की छात्रा अर्चना जोशी ने राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तहत लंबी कूद में द्वितीय स्थान पाया है अर्चना के पिता नंदा वल्लभ जोशी घर में ही खेती बाड़ी का कार्य करते हैं , वहीं माता गीता जोशी NRLM नाम के समूह में कार्य करतीं हैं ! अर्चना के इस उपलब्धि पर परिजनों में काफी हर्ष है ! बता दें कि इससे पहले जनपद स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तहत 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान , 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान , ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के तहत 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान, 200 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान , लंबी कूद में प्रथम स्थान इसके साथ ही न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ में 60 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पा चुकी है , अर्चना को माननीय मुख्यमंत्री उदयीमान – 2022 का पुरस्कार भी मिल चुका है जिसमें सरकार की ओर से छात्रवृत्ति भी मिलती है ! Hills Headline न्यूज सरकार से व क्षेत्र के प्रतिनिधियों से अनुरोध करता है अगर पहाड़ के बच्चों के प्रतिभा को तलाश कर प्रोत्साहित किया जाये तो आगे चलकर उत्तराखण्ड और देश का सीना गर्व और चौड़ा कर सकते हैं !