
जनपद उधम सिंह नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है
न्यूज सूत्रों के अनुसार जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र के ग्राम गुमसानी निवासी महिला की कनाडा में उसके पति ने हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक परिजन अपने सगे संबंधियों के माध्यम से मामले की जानकारी जुट रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि नि जसवीर सिंह की पुत्री हरप्रीत कौर गिल का विवाह नवइंदर सिंह गिल पुत्र गुरचरण सिंह निवासी बत्रा कालोनी रुद्रपुर के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही यह लोग पहले आस्ट्रेलिया और बाद में कनाडा के शहर सरी में चले गए।जहां हरप्रीत कौर एक यूनिवर्सिटी में अध्यापिका के रूप में कार्यरत थीं। इस बीच हरप्रीत कौर को दो लड़कियां और एक पुत्र हुआ। गुरुवार की रात कनाडा में किसी बात को लेकर पति ने चाकू से वार कर हरप्रीत की हत्या कर दी। सूचना पर कनाडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।






