
बागेश्वर जिला कपकोट क्षेत्र से बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि यहाँ एक 21 वर्षीय युवक ने अग्निवीर भर्ती की परीक्षा फेल होने पर आत्मघाती कदम उठाया ! बताया जा रहा है की युवक के पास एनसीसी का सी सर्टिफिकेट भी था और मेडिकल आदि परीक्षाओं में पूर्ण अंक होने के बाद भी असफल होने से युवक काफी आहत था। आत्महत्या करने से पहले उसकी एक विडीयो सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से वाइरल हो रहा था , विडीयो के माध्यम से वो सरकारी सिस्टम को कोसरहा था मीडिया जानकारी के अनुसार, कपकोट के मल्लादेश निवासी कमलेश गिरी (21) पुत्र हरीश गिरी कोरोना काल से से सेना में जाने की तैयारी कर रहा था। उसके बाद सरकार ने सेना के स्थान पर अग्निवीर के पदों की भर्ती शुरू की। शारीरिक दक्षता और मेडिकल पास करने के बाद उसे लगने लगा कि अब उसका चयन निश्चित रूप से हो जाएगा। सोमवार को अग्निवीर परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ, जिसमें उसका चयन नहीं हो पाया। चयन नहीं होने से आहत कमलेश ने देर शाम सल्फास खा लिया। इसके बाद वह तड़पता रहा। परिजन उसे सीएचसी कपकोट ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।




