उत्तराखंडसमाचार

गौरवांवित ! अल्मोडा जिले के लमगड़ा की बेटी बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट , क्षेत्र में खुशी का माहौल

https://youtube.com/@hillsheadline9979

अल्मोडा जिले के लमगड़ा ब्लॉक सांगड गांव के बेटी महिका बिष्ट ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर , क्षेत्र का नाम रोशन किया है !देवभूमि की बेटियां ने आज अपने प्रतिभा का डंका हर क्षेत्र व देश के हर कोने में बजा रहीं हैं ! मिडीया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिका ने अपने दम पर लेफ्टिनेंट बनकर सपना पूरा किया है !पढ़ाई में होनहार रही महिका ने शुरुआती शिक्षा सितारगंज और इसके बाद नैनीताल के डीएसबी परिसर से बीएससी की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने आर्मी कोर के इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल से कमीशन प्राप्त किया। महिका का भाई रचित बिष्ट दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में कार्यरत हैं। महिका के पिता स्व. राजेंद्र सिंह बिष्ट की इच्छा थी कि उनके बच्चे कुछ अलग करें। महिका के इस सफलता के लिये क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल है , महिका ने बीते दिनों चेन्नई में पासिंग आउट परेड के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर नियुक्ति पाई है। इस कार्यक्रम में उनके स्वजन भी मौजूद रहे। बेटी की सफलता पर परिजन भावुक हो उठे। महिका का परिवार मूलरूप से अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लॉक के सांगड का रहने वाला है। मिडीया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिका का ननिहाल हल्द्वानी के बच्ची नगर नंबर 2 में है। पोती के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर नैनिहाल में खुशी का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी लोग बधाई दे रहे हैं ! उनकी इस उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों, रिश्तेदारों, सामाजिक संगठनों आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वर्तमान में परिवार हल्द्वानी में रह रहा है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button