Education Desk। Bank Job 2022
Application: सरकारी बैंकों में कार्य करने के इच्छुक और आइबीपीएस एसओ परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बेहद अच्छी खबर है । इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने भाग ले रहे विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
जानकारी के अनुसार संस्थान द्वारा , 1 नवंबर 2022 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ! जारी आइबीपीएस एसओ नोटिफिकेशन 2022 के अनुसार आइटी ऑफिसर, एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, एचआर/पर्सोनेल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के कुल 710 पदों पर भर्ती होने वाली है। साथ ही, ये भर्तियां बैंक ऑफ बडौ़दा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में की जानी है।
IBPS SO 2022 आवेदन लिंकIBPS SO 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
आइबीपीएस एसओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज, 1 नवंबर से शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 21 नवंबर है। इसी तारीख तक उम्मीदवार निर्धारित परीक्षा शुल्क 850 रुपये का भी भुगतान करना होगा और आवश्यक त्रुटि सुधार या संशोधन भी करना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 175 रुपये है। आवेदन से पहले उम्मीदवार योग्यता सम्बन्धित मानदंडों को ध्यान से पढ़ लें।
वैकेंसी संबंधी या अन्य जानकारी के लिये ibps.in पर विजिट करें !
अपने क्षेत्र की खबरें भेजने के लिये या डेली अपडेट पाने के लिये हमारे व्हाट्सएप नम्बर 7500773780 को अपने व्हट्सएप ग्रुप से जोड़ें ! हमसे व्हाट्सएप पर जुडने के लिये लिंक को खोलें !
https://chat.whatsapp.com/F5IbqpATGd4D6QOlREEWsT