मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने
किया शुशीला तिवारी अस्पताल का निरीक्षण , अस्पताल प्रबंधन को दिये ये निर्देश
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
हल्द्वानी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते कल सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह तक ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण किये. आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया ! इस दौरान सीएम ने मरीजों से बातचीत की और अस्पताल की व्यवस्थाओं का हालचाल जाना. वहीं सीएम धामी ने कहा कि हमारे यहां पर सभी कार्य संगठनात्मक तौर और पुनर्गणन की जो प्रकिया है, वह बन रही है. उन्होंने कहा कि कलेंडर पर जब समय आता है तब वह कार्य होता है. इस मौके पर सीएम धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए और अस्पताल प्रबंधन से कहा है कि व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए जिन चीजों की जरूरत है, उसका प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजें. जिससे जल्द से जल्द उनकी आपूर्ति की जा सके और अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा सकें.
देखिए:….