दिल्ली। बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने के पर 17 वर्षीय उत्तराखण्ड का बेटा मनोज की दिल्ली के पटेल नगर में चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे की घटना दिल्ली के पटेल नगर इलाके की है जहां पर बीते शुक्रवार रात 9:30 बजे की है बताया जा रहा है दो लड़कों के द्वारा मनोज नेगी की हत्या कर दी गयी है , मनोज ने परिजनों को बताया था कि कुछ लड़के उसकी बहन को परेशान करते हैं जिसका मनोज ने उन दोनों लड़को का विरोध किया था और साथ ही थप्पड़ भी मारा था।जिसके बाद दोनों लड़कों ने बदला लेने के लिए 17 साल के मनोज की को घर में ही चाकू मार मार के हत्या कर दी बता दे कि जानकारी के मुताबिक मनोज आईटीआई कर रहा था। जब मनोज अपनी कंप्यूटर क्लास से बाहर निकला तो ठीक उसके घर के सामने दो लड़कों ने उस पर चाकू से वार कर दिया जिसके बाद मनोज दम तोड़ दिया बताया जा रहा है कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले का था मनोज नेगी: किशोर का नाम मनोज कुमार नेगी था. मूलरूप से मौला गांव, रानीखेत, अल्मोड़ा, उत्तराखंड का रहने वाला मनोज नेगी नाबालिग था वो अपने परिवार के साथ दुर्गा मोहल्ला, कुमाऊं गली, बलजीत नगर में रहता था. इसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक 15 साल की छोटी बहन है, जो 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है. मनोज के पिता शादीपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं. उसकी मां घर के पास ही मोबाइल फोन के चार्जर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती है. मनोज ने इसी साल 12वीं कक्षा पास करने के बाद पूसा इंस्टीट्यूट में आईटीआई में दाखिला लिया था. इसके साथ ही वह घर के पास एक इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर कोर्स करने के अलावा इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी कर रहा था. शाम को उसकी क्लास होती थी. रोजाना करीब 9 बजे वह वापस लौटता था.
अपने क्षेत्र की खबरें भेजने के लिये या डेली अपडेट पाने के लिये हमारे व्हाट्सएप नम्बर 7500773780 को अपने व्हट्सएप ग्रुप से जोड़ें !
हमसे व्हट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5IbqpATGd4D6QOlREEWsT