जहाँ पूरा हिंदुस्तान की जनता , देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भंडारी के हत्यारों को फाँसी दिलाने के लिये धरातल , सोशल मीडिया पर माँग कर रही है ! वहीं कुछ गलत मानसिकता के लोग अंकिता भंडारी पर अमर्यादित टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे हैं ! ऐसा ही एक मामला और सामने आ रहा है ! शोसल मीडिया पर सदैव चर्चित यूजर मनोज तिवारी ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया मनोज तिवारी सोशल मीडिया पर हमेशा , घोटाले , महिलाओं पर होने अत्यचार आदि के खिलाफ बड़े ही बेबाकी से आवाज उठाते हैं ! गौरतलब है की यूपी के सतेंद्र प्रताप नाम के एक यूजर ने देवभूमि की बेटी अंकिता भंडारी हत्या को लेकर बेहद शर्मनाक पोस्ट डाल दिया था !जिसके विरोध में मनोज तिवारी ने उसे आड़े हाथ लिया !बाद में उन्होंने यूपी पुलिस और प्रतापगढ़ पुलिस को ट्वीट कर कार्यवाही की माँग भी की ! प्रतिक्रिया में प्रतापगढ़ पुलिस ने मनोज को रिप्लाई करके बताया कि आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया है ! लेकिन सवाल यहाँ खड़ा होता है ! Hills headline सारी जानकारी मनोज के सोशल मीडिया एकाउंट से जुटाई जिस तरीके से कुछ लोग ऐसे अंकिता के मौत का मजाक बना रहे हैं उससे साफ-साफ अनुमान लगाया जा सकता है ! महिलाओं पर होने वाले अत्याचार तब तक रुकना असंभव है जब तक समाज के इस प्रकार के मानसिकता रखने वाले लोगों की सोच नही नही बदलेंगे और जब कि सरकार ऐसे लोगों को सख्ती से नही निपटेगी !!