उत्तराखंड
बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता ने की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से भेंट , हुवे गदगद कहा , बहुत अच्छे होते हैं देवभूमि के लोग
देहरादून । दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नाना पाटेकर को पहाड़ी टोपी पहनाई। सूत्रों के मुताबिक अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड के लोग बहुत अच्छे हैं, यहां के लोगों के व्यवहार में सौम्यता है।इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। फिल्म नीति को और अधिक आकर्षक बनाया जा रहा है ताकि राज्य में अधिक से अधिक फिल्म निर्माता आएं। सिंगल विंडो सिस्टम से शूटिंग की अनुमति प्रदान की जा रही है। शूटिंग के लिए कोई भी शुल्क नही लिया जा रहा है !