*मुख्यमंत्री धामी पहुँचे अंकिता भंडारी के घर , परिजनों से बोल डाली ये बड़ी बात आप भी देखें क्या बोला*


राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज जनपद पौड़ी के डोभ श्रीकोट गाँव पहुंचकर बेटी अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने अंकिता के परिजनों को आश्वस्त किया कि इस जघन्य अपराध के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर हम इस मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में कराएंगे। मामले की जांच को डीआईजी पी.रेणुका देवी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई है, जिसने अपनी जांच प्रारंभ कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हत्याकांड के तीनों आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और जांच में जिन भी लोगों की भूमिका संदेह के दायरे में है उन पर भी कानून सम्मत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी यशवंत सिंह चौहान, SDM आकाश जोशी आदि भी उपस्थित रहे!
यह जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से भी दी !
https://t.co/sWbIn4WORo

आज जनपद पौड़ी के डोभ श्रीकोट गाँव पहुंचकर बेटी अंकिता के परिजनों से मुलाकात करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की। मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि इस जघन्य अपराध के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर हम इस मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में कराएंगे। pic.twitter.com/sWbIn4WORo
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 30, 2022




