Hills Headline

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी हिंदी में पढ़ाई पर जोर दिया गया है, :- इन्द्रा तिवारी

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी हिंदी में पढ़ाई पर जोर दिया गया है, :- इन्द्रा तिवारी

Hills Headline!!

हल्द्वानी,नैनीताल!!

हिंदी दिवस के उपलक्ष में अरुणोदय आनंदी देवी रावत धर्मशाला नवाबी रोड में काव्य संध्या एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । इसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद हल्द्वानी की अध्यक्ष पुष्प लता जोशी पुष्पांजलि रही । कार्यक्रम की अध्यक्षता डीके पलड़िया द्वारा की गई।सरस्वती वंदना इन्द्रा तिवारी इन्दु द्वारा की गई । विचार गोष्ठी का विषय था “हिंदी भाषा का गौरव एवं महत्व “ ।मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को हिंदी और हिंदुस्तान से प्यार करना चाहिए । कवयित्री मंजू पांडे उदिता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी का भविष्य उज्जवल है। इन्द्रा तिवारी इंदु ने कहा की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी हिंदी में पढ़ाई पर जोर दिया गया है। विनायक जीवन जोशी ने कहा कि हिंदी को राजभाषा नहीं राष्ट्रभाषा बनाया जाए। बीना फुलेरा ने कहा कि आज सोशल मीडिया पर विश्व स्तर पर हिंदी का प्रचार प्रसार हो रहा है । इस विषय पर  डॉक्टर दीपा कांडपाल, तनुजा मेहता, कमल सिंह, दिया आर्य, हर्षित जोशी अनाम द्वारा भी रचनाओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए।  कार्यक्रम का संचालन बिपिन चंद्र पांडे द्वारा किया गया।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button