हल्द्वानी:- पंचतत्व में विलीन हुए नायक दीप चंद , नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई
Hills Headline||
हल्द्वानी
भारतीय सेना में सेवारत नायक दीप चंद 13 महर रेजिमेंट हिम्मतपुर तल्ला, गीता एनक्लेव, की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी नायक दीप चंद को भारतीय सेना द्वारा सम्मान Guard of Honor दिया गया और उनका सैन्य सम्मान के साथ रानी बाग घाट में अंतिम संस्कार किया गया ! तिरंगे में लिपटा हुआ सैनिक का पार्थिव शरीर भारत माता की जय घोष के साथ जब उनकी अंतिम यात्रा निकली तो सभी लोगों के आंखों में आंसू थे. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा पारिषद जिला नैनीताल की तरफ से भी जवान को गार्ड ऑनर दिया गया ! भारतीय जनता पार्टी के लामाचौड मंडल अध्यक्ष धीरज पांडे , अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा पारिषद जिला नैनीताल की तरफ से जिलाअध्यक्ष गोविंद सिंह बड़ती, संगठन मंत्री हरीश बिष्ट , डी के जोशी, मीडिया प्रभारी पूर्व सैनिक भुवन और संगठन के अन्य तमाम पदाधिकारी वहाँ मौजूद रहे. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा पारिषद की ओर से परिजनों को आश्वासन दिया गया कि इस दुख की घड़ी में और भविष्य में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा