Hills Headline||
हल्द्वानी
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 115वीं जयंती पर विश्व हिंदी परिषद द्वारा 20-21 सितंबर को नई दिल्ली विज्ञान भवन सभागार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में हल्द्वानी ऊंचापुल गली नंबर 4 निवासी श्रीमती इन्द्रा तिवारी ‘इन्दु’ को भी अपना आलेख प्रस्तुत करने हेतु निमंत्रण पत्र भेजा गया । उनके आलेख को परिषद की वार्षिक स्मारिका में भी स्थान मिला है।सम्मेलन में सिक्किम, मणिपुर के राज्यपाल तथा मारीशस, फिजी, सूरीनाम के राजदूत भी अतिथि थे। देश-विदेश के प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। श्रीमती इन्द्रा तिवारी शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय हरगोविंद सुयाल में प्रवक्ता है।वे राष्ट्रीय स्तर पर अनेक सम्मेलनों में प्रतिभाग कर चुकी हैं तथा विभिन्न विषयों पर उनकी तीन किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। इससे पूर्व वे गुजरात विश्वविद्यालय में भी व्याख्यान दे चुकी हैं।उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री विवेक कश्यप, प्रधानाचार्य श्री खीम सिंह बिष्ट, हेमलता पंत, चन्द्रा मेलकानी, जगदीश पंत, मनोज परगांई, हेम बेलवाल, योगेश मेहरा, नीरज मठपाल, नरेंद्र रावत, महेंद्र,श्रीमती पुष्पा, श्रीमती बीना, रमेश ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार हेतु विश्व हिंदी परिषद द्वारा प्रतिवर्ष ऐसे सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है।