Hills Headline||
उधम सिंह नगर
पुलिस ने उत्तराखंड में इस वर्ष की सबसे बड़ी स्मैक की खेप के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को उसके पास से 1 किलो 24 ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसकी अनुमानित कीमत सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी ने बताया कि उनके द्वारा जनपद में चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा प्रभारी सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी के कुशल निर्देशन एंव पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में दिनांक 22-9-2023 की सुबह पुलिस ने चैकिंग के दौरान ढेला पुल के पास से सुल्तान खां (40 वर्ष) पुत्र स्व. मन्ने खां निवासी वार्ड नंबर 8, डॉक्टर दिल्ली वालों के पास, मौ. थाना साबिक, बांसफोड़ान, काशीपुर हाल निवासी मौ. काली बस्ती, अल्ली खां, काशीपुर को पकड़ा। जिसकी तलाशी लिये जाने पर उसके पास से सवा करोड़ रूपए कीमत की 1 किलो 24 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।