Hills Headline||
उपचुनाव
6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। इन सीटों पर 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी। इनमें उत्तर प्रदेश की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुप्पली और त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सानगर सीट शामिल हैं।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, त्रिपुरा की दोनों सीटें- धनपुर और बॉक्सानगर सीट बीजेपी ने जीत ली है। इसके अलावा दोपहर 12:30 बजे तक झारखंड और उत्तराखंड की एक-एक सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी, बंगाल में TMC और केरल में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है।
बता दें कि इन 7 विधानसभा सीटों में से 5 सीट- घोसी (यूपी), बागेश्वर (उत्तराखंड), डुमरी (झारखंड), बॉक्सानगर और धनपुर (त्रिपुरा) पर I.N.D.I.A गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ रहा है। बंगाल के धुपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली सीट पर I.N.D.I.A गठबंधन की पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं।
यहाँ लाइव देखें
https://results.eci.gov.in/ResultAcByeSeptNew2023/index.htm