उत्तराखंडसमाचार

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज के आवास पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ.

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline||


हल्द्वानी

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भाजपा लामाचौड़ के मंडल अध्यक्ष धीरज पांडे द्वारा उनके आवास पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया .
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष के द्वारा सभी कवियों को शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित कर उन्हें श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक दी . इस दौरान उपस्थित सभी कवियों ने अपने कविताओं के माध्यम सभी श्रोताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने को मजबूर कर दिया . कार्यक्रम में मुख्य रूप से कवि इन्द्रा तिवारी। ‘इन्दु’ (प्रवक्ता) , कवि सत्यदेव “सत्य” ,हास्य कवि डॉ प्रदीप उपाध्याय, राजकुमार भंडारी व कवि हेमन्त डोभाल”हेमू” ने अपनी प्रस्तुति दी .
उपस्थित सभी कवियों ने इस सफल आयोजन हेतु मण्डल अध्यक्ष धीरज पाण्डेय को हार्दिक बधाई दी . इस अवसर पर जिला कार्यकारणी सदस्य गणेश जोशी , मंडल उपाध्यक्ष आनंद बोहरा , मंडल महामंत्री संदीप सनवाल , मंत्री पंकज निगल्टिया , सोशल मीडिया संयोजक कैप्टन सोबन सिंह भड़ , मीडिया प्रभारी बीरेंद्र कपकोटी , युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नवीन भट्ट , त्रिवेणी गयाल , पंकज पांडे , के अलावा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button