उत्तराखंडसमाचार

गर्भवती महिला के साथ मारपीट व पथराव करने वाले 04 आरोपियों को बनभूलपुरा पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Hills Headline||


हल्द्वानी

दिनांक 03.07.2023 को वादी राजेन्द्र मौर्या पुत्र सिया राम मौर्या निवासी – गौजाजाली उत्तर थाना-बनभूलपुरा जिला- नैनीताल ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बावत दिनांक 03.07.2023 को आरोपी शान उर्फ इमरान उसके पिता व भाई व पत्नी द्वारा लाठी डण्डा सरिया से लैस होकर एकराय होकर वादी के परिवार की महिलाओं के साथ गाली गलौज व पथराव अभद्रता मारपीट करने विषय में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर मु0एफआईआर नं0 182/2023 धारा– 147/148/149/323/354/354(b)/395/504 भादवि बनाम शानू उर्फ इमरान व अन्य 20 से 30 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया।


पुलिस कार्यवाही:-

दिनांक 05.07.2023 को विवेचक उ0नि० मनोज कुमार यादव मय हमराही उ0नि0 संजीत कुमार राठौड मयं कानि0 हरीश रावत व कानि0 मो0 अतहर, कानि0 रिजवान अली मय वाहन सरकारी चालक हेड कानि0 सुखपाल के द्वारा अभियोग उपरोक्त में साक्ष्य संकलन व वादी व मजरूबों के बयान अंकित किये गये एवं विडियो फुटेज के आधार पर नामजद इमरान के अलावा प्रकाश में आये अभियुक्तगण आरोपी इमरान पुत्र अय्यूब खान नि० चौधरी कालोनी गोजाजाली उत्तर वार्ड न0 59 थाना बनभूलपुरा उम्र 36 वर्ष, आरोपी तोसिफ पुत्र सबदर खान नि० इन्द्रानगर पप्पू का बगीचा वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा उम्र 25 वर्ष, आरोपी शान पुत्र कय्यूम खान उर्फ गुड्डू नि० इन्द्रानगर पप्पू का बगीचा वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा उम्र 19 वर्ष, आरोपी अती मलिक पुत्र मोबीन मतिक नि० इन्द्रानगर मोहम्मदी मस्जिद के पास वार्ड न0 31 थाना वनभूतपुराउम्र 19 वर्ष को बिष्णु बिहार वाली गली से गोल्डन फर्नीचर वाली लाईन थाना-बनभूलपुरा, जिला- नैनीताल से अन्तर्गत धारा 147/148/149/323/354/354 (ख)/307/504 भादवि में गिरफ्तार किया गया है।
अन्य अभियुक्तगणों की तलाश व दबिश हेतु टीमें गठित की गयी हैं। अभियुक्तगणों को समय से मा न्या० के समक्ष पेश किया जायेगा।
1- अभियुक्त इमरान पुत्र अय्यूब खान नि० चौधरी कालोनी गोजाजाली उत्तर वार्ड न0 59 थाना वनभूलपुरा उम्र-36 वर्ष का आपराधिक इतिहास निम्नवत है-

01 FIR NO.-18/2018 धारा 135 विधुत अधिनियम बनभूलपुरा
02-FIR NO.-372/2021. धारा-420/506 आईपीसी थाना बनभूलपुरा
03- FIR NO.-373/2021, धारा-420/504 आईपीसी थाना बनभूलपुरा

अभियुक्त तोसिफ पुत्र सबदर खान नि० इन्द्रानगर पप्पू का वर्गीचा वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा उम्र 25 वर्ष का आपराधिक इतिहास निम्नवत है

01-FIR NO.-68/2015 धारा 147/149/323/506 आईपीसी थाना बनभूलपुरा

02- FIR NO.-309/2022 धारा-307/323/506 आईपीसी थाना बनभूलपुरा

पुलिस टीम

1- थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी

  1. उ0नि0 मनोज कुमार यादव
    3- उ0नि0 संजीत कुमार राठौड़
    4- कानि0 हरीश रावत
    5- कानि0 मौ० अतहर,
    8- कानि0 परवेज अली,
    6- कानि0 रिजवान अली,
    7- कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा,

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button