Hills Headline
दुःखद!! मां का इलाज करवा कर लौट रहे थे बेटे, कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दो की मौत, एक घायल
https://youtube.com/@hillsheadline9979
HILLS HEADLINE
कुमाऊँ गढ़वाल खबर!!
उत्तरकाशी के बडेथ-बनचौरा मोटर मार्ग में आज सड़क हादसा हो गया।बताया जा रहा है कि हादसे में कार अनियंत्रित होकर 300-400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही मां और छोटे बेटे की मौत हो गई। जबकि बड़ा बेटा गंभीर घायल बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पता चला कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल को इलाज के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ भर्ती करवाया गया है। मृतका की पहचान पवना देवी (48) पत्नी रूकम सिंह और विकास (22) पुत्र रूकम सिंह के रूप में हुई।
जबकि पवना देवी का दूसरा बेटा भूपेन्द्र (25) पुत्र रूकम सिंह गंभीर घायल बताया जा रहा है। विकास और भूपेंद्र दोनों सेना में कार्यरत हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।