उत्तराखंडसमाचार

Good News || Google की तरफ से मिलेंगे हर यूजर को मिलेंगे इतने रुपये,31 जुलाई तक कर सकते हैं क्लेम !!

https://youtube.com/@hillsheadline9979

गूगल Google की तरफ से मिलेंगे 631रुपये! 31 जुलाई है अंतिम तारीख, जी हाँ गूगल का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। अगर आपने 2006 से लेकर 2013 के बीच में गूगल में कुछ भी सर्च किया है तो आपको गूगल की तरफ से कमाई हो सकती है। दरअसल गूगल ने यूजर्स की सहमति के बिना उनके उस टाइम के डेटा को थर्ड पार्टी ऐप के साथ शेयर किया था जिसके चलते अब कंपनी को इस मामले में भुगतान करना पड़ा। हालांकि गूगल ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताकर खंडन किया है और कहा कि उसने किसी भी यूजर का डेटा किसी के साथ शेयर नहीं किया है।
बता दें कि गूगल Google की तरफ से कहा गया कि यह समझौता सिर्फ मामले से छुटकारा पाने के लिए हुआ है। मामले को खत्म करने के लिए उसने 23 मिलियन डालर के भुगतान पर सहमति जताई है। कंपनी ने कहा कि उस पर लगाए गए सभी इल्जाम पूरी तरह से गलत हैं और यह सिर्फ एक समझौता राशि है। इसलिए अगर आप उस टाइम से गूगल का इस्तेमाल कर रहे हैं और 2006 से 2013 के बीच में कुछ भी सर्च किया है तो आपको कंपनी की तरफ से पैसे मिल सकते हैं।


ऐसे करें क्लेम

न्यूज जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि अगर आपने 26 अक्टूबर 2006 से लेकर 30 सितंबर 2013 तक के समय के बीच में कुछ भी सर्च किया है तो आपको राशि मिल सकती है। इस राशि को क्लेम करने के लिए यूजर्स के पास 31 जुलाई 2023 तक का समय है। राशि को पाने के लिए आपको


https://refererheadersettlement.com

वेबसाइट विजिट करना होगा। वेबसाइट पर जाकर आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म फिल करने के बाद आपको एक मेंबर आईडी दी जाएगी। अब आपको सबमिट क्लेम पेज पर जाना होगा और मेंबर आईडी डालकर अपना पैसा क्लेम करना होगा। उस समय मौजूदा यूजर्स के हिसाब से आपको 7.70 डॉलर का भुगतान किया जा सकता है। यानी आपको गूगल की तरफ से 631 रुपये का पेमेंट किया जाएगा।

Hills Headline अब कुटुंब एप्प(Kutumb app) पर भी उपलब्ध है!

👉🏿हर खबर को पायें !

👉🏿अपनी फोटो के साथ निःशुल्क सुविचार पोस्टर बनायें !

👉🏿 अपना सदस्यता आईडी कार्ड भी निःशुल्क डाउनलोड करें!

यहाँ से डाऊनलोड करें

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://kutumb.app/4f1672812963?slug=476ce8ed13e6&ref=7SP6Q&screen=id_card_toolbar

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button