Hills Headline||
कैप्टन सोबन सिंह भड़
हल्द्वानी
आज भगवानपुर तल्ला के हरिप्रिया कालोनी फेस II के देवी मंदिर प्रांगण में नगर निगम के द्वारा निर्मित जनता मिलन केंद्र का स्थानीय विधायक श्री वंशीधर भगत और महापौर डा. जोगिंदर रौतेला ने उद्घाटन किया। इसी दिन से देवी मंदिर में श्री भागवत कथा का शुभारंभ प्रातः कलश यात्रा निकालकर हुआ। इस अवसर पर माननीय विधायक श्री वंशीधर भगत जी और महापौर डा. जोगिंदर रौतेला ने सभी कालोनी वासियों और अन्य पूजा में शामिल होने वालों को शुभकामनाएं दी।
इस पूरे कार्यक्रम में पार्षद गोविंद बड़ती का सहयोग सरहनीय रहा। इस अवसर पर कालोनी के अध्यक्ष गोधन सिंह बिष्ट, कैप्टन सोबन सिंह भड़, भुवन पांडे, परमजीत पम्मा, तेज सिंह रौतेला, तेज सिंह राठौर, कुंदन गड़िया, राजेंद्र मेहरा, ग्रीस फुलारा, लालमणि तिवारी, करम सिंह बिष्ट, नंदन अधिकारी, जीवन बिष्ट, जसवीर खड़ायत, डीके जोशी, के अलावा बड़ी संख्या में मातृ शक्ति, पुरुष और बच्चे शामिल थे।