रोजगार

नौकरी!! युवाओं के लिये खुशखबरी , जल्द ही 3000 पदों में होगी भर्ती !

Hills Headline News


उत्तराखंड

नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिये बहुत अच्छी खबर है दरसअल  उत्तराखंड में जल्द ही  3000 नर्सिंग पदों पर वर्षवार भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही राज्य के स्थाई निवासियों को नर्सिंग भर्ती में मौका दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इसकी घोषणा की है।
बता दें कि  विधानसभा स्थित कार्यालय में सोमवार को संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की। महासंघ का कहना है कि चिकित्सा शिक्षा में 1400 नर्सिंग पदों वर्षवार भर्ती करने के लिए कैबिनेट से प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि वही बाहरी राज्यों के आवेदकों को रोकने के लिए उच्च न्यायालय में पैरवी करने और फर्जी स्थायी निवास से आवेदन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। डॉ. धन सिंह रावत ने संविदा और बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ को आश्वासन देते हुए कहा कि 3000 पदों पर वर्षवार भर्ती जल्द ही शुरू की जाएगी। इसमें बाहरी राज्य के अभ्यर्थियों को नर्सिंग भर्ती में स्थान नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा उत्तराखंड नर्सेज संघ के पदाधिकारी ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग से कार्यमुक्त कर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया। डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि शीघ्र ही सभी को पात्रता के आधार पर निकटवर्ती चिकित्सालय में स्थायी रूप से समायोजित किया जाएगा।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button